MP Weather : मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आज 30 जिलों में भारी बारिश सहित आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है। कुछ जिलों में हल्की से तेज बारिश जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि तीन वेदर सिस्टम सक्रिय है। जिसके कारण ओलावृष्टि सहित बारिश और आंधी का पूर्वानुमान जताया गया है।
गुरुवार को सागर सीहोर से रीवा सहित भोपाल और 20 से अधिक जिलों में मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव नजर आएंगे। कहीं ओले गिरने का पूर्वानुमान जारी किया गया तो कहीं तेज आंधी चलेगी। 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार के अलावा शनिवार को भी मौसम ऐसा बना रहेगा।

30 जिलों में येलो ऑरेंज अलर्ट जारी
जबलपुर ग्वालियर और शहडोल संभाग में इसका ज्यादा असर देखा जा रहा है। 30 जिलों में येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बता दे कि प्रदेश में दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। जिसके कारण गरज चमक और आंधी के साथ ही बारिश और ओलावृष्टि देखी जा रही है। मौसम में बदलाव के बाद अचानक से तेज गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा। तापमान 40 डिग्री तक के पास पहुंच जाएगा। 21 से 25 मार्च के बीच मौसम सुहावना रहेगा। 23 मार्च तक मौसम में बारिश और आंधी देखने को मिलेगी।
मौसम में बारिश और आंधी
मौसम बदलने के साथ कई शहरों में तापमान में खासी गिरावट भी रिकॉर्ड की गई हैv सबसे कम तापमान सीधी का रिकॉर्ड किया गया है। 22 मार्च को कटनी डिंडोरी शहडोल अनूपपुर उमरिया मैहर सिंगरौली सीधी मऊगंज रीवा में गरज चमक आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही सिवनी बालाघाट में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि 23 मार्च को शहडोल अनूपपुर और बालाघाट में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
तापमान में खासी गिरावट भी रिकॉर्ड
24 मार्च को एक और वेदर सिस्टम सक्रिय होगा जिसका असर भोपाल सहित राजधानी और अन्य क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहेंगे। ठंडी हवाएं चलेंगी। जिससे लोगों को राहत मिलेगी। पिछले 24 घंटे में जिन जगहों पर ओलावृष्टि देखने को मिली है। उनमें दमोह कटनी उमरिया शहडोल डिंडोरी अनूपपुर शामिल है। इसके अलावा छिंदवाड़ा नर्मदा पुरम बेतूल हरदा सिंगरौली जबलपुर मंडला नरसिंहपुर में तेज आंधी भी देखी गई थी। 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल रही थी।