MP: राजधानी के श्रेयस ने भारतीय वन सेवा परीक्षा में पाया 9वां स्थान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 29, 2021

भोपाल। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा 2020 का परिणाम जारी हो गया है। आपको बता दें कि, इस परीक्षा में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के श्रेयस श्रीवास्तव को भारत में नौंवी रैंक मिली है। श्रेयस के पिता MP के पूर्व डीजीपी राजेंद्र कुमार हैं और माता सूचि श्रीवास्तव मैनिट में विभागाध्यक्ष हैं। श्रेयस श्रीवास्तव ने कैंपियन स्कूल से बारहवीं तक की पढ़ाई की है।

वहीं इसके बाद ट्रिपल IIT इलाहाबाद से इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन में बीटेक किया था। बता दें कि, श्रेयस का यह दूसरा प्रयास था जिसमे उसे सफलता हाथ लगी। उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें अच्छा रैंक मिलेगी। वे कहते हैं कि अगर लक्ष्य निर्धारित कर सही दिशा में तैयारी करें तो कुछ भी मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा कि पिता से बचपन से ही सिविल सेवा में जाने की प्रेरणा मिली।