श्रणिक भूल के कारण भविष्य में बड़े दुष्परिणाम का सामना करना पड़ता है – सांसद शंकर लालवानी

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 24, 2023

इंदौर। सेंट्रल जेल इंदौर परिसर में लायंस क्लब ऑफ इंदौर सिटी द्वारा आयोजित शिविर में जेल सुपरिटेंडेंट मेडम अलका सोनकर, जेलर, मुख्य अतिथि लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी, लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन यश शर्मा, अध्यक्ष लायन दिनेश रणधर, सर्विस चेयर पर्सन लायन नीतू असाटी, अन्य सदस्य,व अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर उपस्थित करीब 250 बंदी भाइयों बहनों से बेहतर जीवन शैली के लिए सकारात्मक वार्तालाप व मनोरंजन के लिए आयोजित गीत संगीत के सेमिनार का शुभारंभ किया। सांसद शंकर लालवानी अपने संबोधन में कहा कि श्रणिक भूल के कारण आगे भविष्य में बहुत बड़े दुष्परिणाम का सामना करना पड़ता है उसके लिए जीवन में संतुलन रखना बहुत आवश्यक है। उन्होंने लायंस क्लब के द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों की प्रशंसा की। अध्यक्ष लायन दिनेश रणघर ने अतिथियों व जेल के पदाधिकारियों का पुष्पकुंज से अभिनंदन किया।

श्रणिक भूल के कारण भविष्य में बड़े दुष्परिणाम का सामना करना पड़ता है - सांसद शंकर लालवानी

कुछ बंदी भाइयों व बहनों ने बहुत ही सुरीले अंदाज में गीतों की प्रस्तुति की जिसकी सभी‌ ने मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए जेल प्रशासन को धन्यवाद दिया जिन्होंने बंदी भाइयों व बहनों की बेहतरी के लिए इतना अच्छा वातावरण बनाया व उन्हें संगीत व गायन में इतना अच्छा प्रशिक्षित किया । मैडम अलका, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट मैडम संध्या लायन राजकुमार असाटी, लायन दिनेश रणधर ने भी संगीतमय वातावरण में सुमधुर गीत प्रस्तुत किये।

जेल प्रशासन से प्राप्त अनुमति के अनुसार इस शिविर में लायन एस .पी नामदेव,लायन‌ मंजू मंडलोई , रमेश गुप्ता ,जगदीश जोशी,योगेंद्र महंत ,एलन के प्रोफ़ेसर झा साहब विशेष रुप से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का प्रभावशाली रोचक शैली में संचालन लायन नीतूअसाटी व जेल लेखापाल ने किया। पश्चात सभी ने मिलकर जेल परिसर में १५० फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया ।