मालिखेड़ी पहुंचे उज्जैन सांसद ने खड़े रहकर लगवाया ग्रामीणों को टीका

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 27, 2021

उज्जैन : उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने माली खेड़ी गांव में हुए वैक्सीन लगाने में ग्रामीण एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ हुए के विवाद के बाद माली खेड़ी गांव का दौरा किया। यहां पहुंचकर सांसद ने पारदी समाज के वरिष्ठ लोगों से चर्चा की एवं वैक्सीनेशन के फायदे बताए। एवं वरिष्ठो का टीकाकरण सांसद की मौजूदगी में करवाया गया।मालिखेड़ी पहुंचे उज्जैन सांसद ने खड़े रहकर लगवाया ग्रामीणों को टीका जिसके बाद सांसद ने गांव के घर-घर पहुंचकर लोगों से टीका लगाने की अपील की। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद में कहा कि टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों को भड़काया गया था। जो भी इस कार्य में दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गुरुवार को सांसद अनिल फिरोजिया ओर जिलाध्यक्ष बहादुरसिह बोरमुंडला मालिखेड़ी पहुँचे। चार दिन पहले यहां वेक्सिनेशन के दौरान ग्रामणो ने स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला कर दिया था। इसके बाद यहां वेक्सिनेशन नही लगवाने को लेकर ग्रामीणों में अलग अलग तरह की अफवाहें चल रही थी। गुरुवार को पहुचे सांसद व भाजपा जिलाध्यक्ष ने घर घर पहुचकर लोगों से वेक्सिनेशन के लिए बात की ओर टीका लगवाने के लिए उन्हें राजी भी किया। इस दौरान कई ग्रामीणों ने सांसद फिरोजिया की उपस्थिति में वेक्सिनेशन भी करवाया।और ग्रामणो की समस्या भी सुनी।मालिखेड़ी पहुंचे उज्जैन सांसद ने खड़े रहकर लगवाया ग्रामीणों को टीकाआपदा में बहुत अच्छा काम किया स्वाथ्यकमियो ने
वही स्वास्थ्य विभाग की संविदा कर्मियों की हड़ताल के बारे में पूछने पर सांसद ने कहा कि व्यवस्था बनाई जा रही है। मेरी सभी समस्त कर्मियों से अपील है कि वे हड़ताल पर नहीं जाएं।आप लोगों ने आपदा के समय में काफी अच्छा कार्य किया है।समस्या सुनकर में खुद उज्जैन में स्वास्थ्य कर्मियों से मिलने पहुंचा। माननीय मुख्यमंत्री से मेरी बातचीत चल रही है। सरकार द्वारा इस मुद्दे पर विचार विमर्श और अरेंजमेंट किया जा रहा है जल्द ही बहुत अच्छा निर्णय होगा आपके हित अच्छा निर्णय में किया जाएगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं।

ग्रामीणों को पट्टे देने के लिए एसडीएम को जल्द कार्यवाही कब लिए कहा
गाँव पहुचे सांसद के सामने जब ग्रामणो व सरपंच ने पट्टे की बात रखी तो सांसद फिरोजिया ने तत्काल एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को पट्टे की कार्यवाही शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।