एमपी को अब बड़ी राहत, ऑक्सीजन सप्लाई की रोक पर स्टे

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 16, 2020
indore highcourt

इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के बिगड़ते हुए हालातों के बीच एक राहत की खबर सामने आ रही है। दरअसल मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खंड़पीठ इंदौर ने महाराष्ट्र सरकार के ऑक्सीजन सप्लाई रोकने के आदेश पर 7 अक्टूबर तक स्टे लगा दिया है।

बता दें कि इंदौर के महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सतीशचंद्र शर्मा और शैलेन्द्र शुक्ल की खंडपीठ ने अंतरिम आदेश देते हुए आगामी आदेश तक महाराष्ट्र सरकार को निर्देश जारी किए है।

कोर्ट के अनुसार अब मेडीकल ऑक्सीजन की पूर्ति मध्य प्रदेश को निर्बाध रूप से की जाएगी। महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव ने कहा कि कोई भी प्रदेश सरकार कोरोना मरीजो के बीच भेद भाव नही कर सकती है। इस तर्क को देखते हुए कोर्ट ने आगामी तिथि तक निर्बाध सप्लाई करने के आदेश दिए हैं।