MP News : 25 दिसंबर से एमपी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश, इस दिन तक रहेगी छुट्टी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 18, 2021

MP News : एमपी में स्कूलों में अब शीतकालीन छुट्टियां लगने जा रही है। बताया जा रहा है कि इसको लेकर शिक्षा विभाग पहले ही आदेश जारी कर चुका है। ऐसे में अब जल्द ही एक बार फिर बच्चों को लंबी छुट्टियां मिलने वाली है। बता दे, इस साल शिक्षा विभाग ने 6 दिन का शीतकालीन अवकाश रखा है।

ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक, बच्चों को 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक की छुट्टी दी जा रही है। ये शीतकालीन अवकाश बच्चों के साथ शिक्षकों के लिए भी होगा। ऐसे में शिक्षकों को भी 6 दिन का अवकाश मिलने वाला है।

इतना ही नहीं स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश का भी एलान किया है। ऐसे में बच्चों को 1 मई 2022 से 16 जून 2022 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश मिलेगा। शिक्षकों को यह अवकाश 1 मई से 9 जून तक मिलेगा। लेकिन ग्रीष्मकालीन अवकाश शिक्षकों को सात दिन कम दिया जा रहा है। इसलिए शिक्षकों को 1 मई से 9 जून तक मिलेगा।