MP News: प्रदेश में आई वैक्सीन की कमी, स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: June 4, 2021

देश में कोरोना की इस नई लहर ने तांडव मचा रखा है, और अभी भी इसका प्रकोप जारी है, इस दूसरी लहर से उभरने में अभी भी कुछ समय बाकी है, लेकिन मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार थम सी गई है, देखते ही देखते संक्रमण काबू में आ गया और प्रदेश CM के आदेश के बाद 1 June से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है, ऐसे में प्रदेश में चल रहे टीकाकरण अभियान को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने अपना बयान दिया है।

टीकाकरण अभियान में वैक्सीन की कमी को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए अपने बयान में कहा है कि “प्रदेश में 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीन की कमी है, केंद्र से 45 प्लस वालों के लिए वैक्सीन डोज मिल रहे, लेकिन 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीन की कमी है, वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिए सरकार ग्लोबल टेंडर करने जा रही है, इसकी प्रक्रिया लगभग तय हो गई है।”

MP News: प्रदेश में आई वैक्सीन की कमी, स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात

इतना ही नहीं स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने आगे अपने बयान में ये भी कहा कि -‘फिलहाल प्रदेश को वैक्सीनेशन के लिए कितने डोज की जरूरत है उतने नहीं मिल पा रहे हैं, दरअसल प्रदेश में 45 प्लस वालों के साथ ही 18 प्लस वालों को भी कोरोना वैक्सीन कराया जा रहा है, लेकिन कई जगह पर वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीनेशन के लिए या तो लाइन नजर आ रही है या फिर लोगों को डोज की कमी के कारण लौटाया जा रहा है।’ अभी तक मध्यप्रदेश में वैक्सीन की कमी को लेकर कोई खबर सरकार की ओर से आमने नहीं आई थी पहली बार ये बात सामने आई है।