MP News : कोरोना का आतंक, सील की बुरहानपुर-महाराष्ट्र की सीमा, इस पर हुआ बवाल

Ayushi
Published on:

कोरोना के चलते हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बुरहानपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है जिसकी वजह से जिला प्रशासन काफी ज्यादा सख्त हो गई है। ऐसे में जिला प्रशासन ने जिले से लगी महाराष्ट्र की सीमा सील कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र से आने जाने वालों की RT-PCR रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन्हें जिले में आने दिया जाएगा। इसके अलावा बसों से आने वाले लोगों की अभी RT-PCR रिपोर्ट नहीं की जा रही है। इस वजह से मिनी टेम्पो टाटा मैजिक वाले संचालक काफी नाराज है।

जिसकी वजह से वह सभी सड़क पर जाम लगा कर विरोध कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, इस विरोध के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी को समझाइश दी। जिसके बाद ये मामला शांत हुआ। इसके अलावा बताया जा रहा है कि आम लोगों में जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी देखने को मिली है।