MP News: प्रदेश भाजपा प्रभारी हर मंत्री से पूछेंगे बताओ क्या किया अभी तक

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 27, 2021

भोपाल: प्रदेश कार्यालय में बीजेपी की आज बड़ी बैठक होने वाली है. ये बैठक आज राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश द्वारा ली जाएगी. बड़ी बात ये है कि इस बैठक में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पूरी कैबिनेट शामिल होने वाली है. साथ ही इसमें प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश पदाधिकारी भी शामिल होंगे.

जानकारी के मुताबिक, पहले हुई बैठक में जो निर्देश दिए गए थे उस पर अब तक कितना अमल हुआ है उसको लेकर शिवप्रकाश फीडबैक लेने वाले हैं. इसके अलावा कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष और आगामी कार्यक्रर्मो पर को लेकर भी बैठक में चर्चा की जानी है. बैठक में निगम मंडलों के नवनियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को भी बुलाया गया.