MP News: अच्छे कलाकार है शिवराज, मुंबई चले जाएं, नाम रोशन करेंगे :कमलनाथ

मध्यप्रदेश (MP News) : कांग्रेस अध्यक्ष (MP Congress) और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Ex CM Kamal Nath) ने एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों पर अपना तंज कसा है। बताया जा रहा है कि भोपाल (Bhopal) में कांग्रेस कार्यालय पर अगस्त क्रांति यात्रा के समापन के दौरान उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा है कि सरकारी कर्मचारियों के दम पर मौजूदा शिवराज सरकार अपने 2 साल गुजारना चाहती है, लेकिन सरकारी कर्मचारी ध्यान रखना, रिटायर भी हो गए तो फ़ाइल फिर से खुल जाती है। आगे उन्होंने कहा है कि कुछ कर्मचारी बीजेपी का बिल्ला लगाकर घूम रहे हैं। बिल्ला जेब में रखोगे तो जेब याद रखना किसमें रखा है, हमें बिल्ले की जेब भी पता है।

MP News  (kamalnath)
MP News

जानकारी के मुताबिक, कमलनाथ ने पुलिस वालों को लेकर बताया है कि उन्हें अपनी वर्दी का फर्ज निभाना चाहिए। साथ ही अपनी सरकार गिरने पर कमल नाथ ने कहा कि मैं सौदे की राजनीति नहीं करना चाहता था। मैं तो सीएम था, मेरे सामने ये कहां टिकते। आगे उन्होंने कहा,कौन सा दोष था मेरा, कौन सा गुनाह कौन सा अपराध किया था, ये मैं एमपी की जनता से जानना चाहता हूं। मैंने पाप किया होगा, लेकिन सौदा नहीं किया।

ये भी पढ़े: Oil India Recruitment 2021: 10वीं और 12वीं वालों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 90 हजार तक रहेगी सैलरी

सीएम शिवराज सिंह चौहान को कहा कलाकार –

MP News
MP News

कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी तंज कसते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अच्छे कलाकार हैं। उन्हें मुंबई जाना चाहिए। कलाकारी करनी चाहिए। इससे वो एमपी का नाम रोशन करेंगे।

साथ ही उन्होंने कहा है कि बीजेपी एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाम नहीं गिना सकती, ऐसे लोग हमें राष्ट्रवाद का पाठ सिखाते हैं। आज हमारी संस्कृति पर बीजेपी आक्रमण कर रही है। संस्कृति को बचाना ही आज की सबसे बड़ी चुनौती है। पेट्रोल 200 रुपए लीटर पार पर भी चला जाएगा तो बीजेपी कहेगी महंगाई नहीं है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews

related News