MP News: आज से खुले स्कूल, डेढ़ साल बाद दिखी छात्रों में रौनक

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 26, 2021

मध्यप्रदेश में आज से सभी स्कूल खोल दिए गए है। डेढ़ साल बाद स्कूलों में घंटी बजी है। स्कूलों में डेढ़ साल बाद छात्रों की मौजूदगी दिखाई दी है। ऐसे में यूनिफॉर्म में छात्र स्कूल पहुंचे है। काफी लंबे समय बाद छात्रों में स्कूल आने को लेकर रौनक देखने को मिली है। कोरोना के चलते स्कूल बंद किए गए थे लेकिन अब धीरे धीरे सभी स्कूल और कॉलेज खोल दिए जा रहे हैं।

मध्यप्रदेश में आज से यानी 26 जुलाई से स्कूल खोले जा चुके है। आधी क्षमता के साथ बच्चे स्कूल में मौजूद रहे। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह से पालन किया गया। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराते हुए स्कूलों में कक्षाएं लगना शुरू हो गई हैं। लेकिन पहले दिन स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति कम नजर आई।

स्कूल प्रबंधन के द्वारा सीमित संख्या में ही छात्रों को स्कूल बुलाया गया। बता दे, राज्य सरकार के द्वारा जारी किये गए आदेश के मुताबिक स्कूल में रोटेशन के तहत कक्षाएं लग सकेंगी। 12वीं और ग्यारहवीं की कक्षाएं लगाने के लिए रोटेशन अपनाने के निर्देश हैं। राजधानी के ज्यादातर सरकारी स्कूलों में आज 12वीं का कक्षाएं लगाई गईं।