MP News: उपचुनाव के सियासी हलचल में इस्तीफे का दौर शुरू? CM शिवराज के OSD ने छोड़ा अपना पद

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 29, 2021
MP News

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, ओएसडी व रिटायर्ड आईएएस आनंद शर्मा ने अपना पद छोड़ दिया है. वहीं, सरकार ने तत्काल प्रभाव से उनका इस्तीफा भी मंजूर कर लिया.

बता दें कि मंगलवार को निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद शाम को ही ओएसडी शर्मा द्वारा इस्तीफा दिए जाने से कई सवाल भी उठ रहे हैं. ओएसडी के इस्तीफे का मामला उपचुनाव से जोड़ा रहा है. चर्चा है कि एमपी में होने वाले उपचुनावों में शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. सीएम का ओएसडी रहते वे इस जिम्मेदारी को नहीं निभा सकते थे, इसलिए ही उनको इस्तीफा दिलवाया गया है.