MP News: मध्यप्रदेश पर भी दिख सकता है बिजली संकट का असर, मेगावाट में की गई कटौती!

Mohit
Published on:

बीते कुछ दिनों से बिजली संकट को लेकर देशभर में हाहाकार मचा हुआ है. कई राज्यों में इससे निपटने के लिए कई तरह की कोशिशें की जा रही है. वहीं मध्य प्रदेश में भी बिजली संकट का असर देखने को मिल सकता है. दरअसल, संजय गांधी ताप विद्युत संयंत्र बिरसिंहपुर पाली में 210 मेगावाट की एक और यूनिट सोमवार शाम चार बजे बंद हो गई. इससे पहले इसी संयंत्र की दो नंबर यूनिट रविवार रात दस बजे बंद हो गई थी.

जानकारी के अनुसार, ब 1340 मेगावाट वाले इस संयंत्र में मात्र एक यूनिट से बिजली उत्पादन हो रहा है. 500 मेगावाट की इस यूनिट में अब सिर्फ 440 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. बता दें कि प्रदेश में बिजली की कुल मांग 10,820 मेगावाट बनी हुई है। सोमवार को प्रदेश सरकार ने 242 मेगावाट बिजली ओवर ड्रा की.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने बिजली की कमी के चलते 242 मेगावाट बिजली ओवर ड्रा की है. यह बिजली आठ रुपये की दर पर खरीदी गई. सरकार ने 6387 मेगावाट का शेड्यूल दिया था, लेकिन 6629 मेगवाट बिजली ड्रा की.