MP News : अब शीतकालीन अवकाश के बाद होगी पंचायत चुनाव की याचिकाओं पर सुनवाई

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 16, 2021

MP News : एमपी हाई कोर्ट ने आज पंचायत चुनाव की याचिकाओं पर सुनवाई की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब ये सुनवाई शीतकालीन अवकाश के बाद तीन जनवरी को की जाएगी। इसको लेकर आज मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने शीघ्र सुनवाई के आवेदन को देखते हुए इसका एलान किया है।जानकारी के मुताबिक, एससी ने बीते दिन इस मामले की सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ताओं को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जाने को कहा था।

Must Read : Marriage Age Of Girl : 18 से बढ़ाकर 21 होगी अब महिलाओं की शादी उम्र, जल्द मिलेगी प्रस्ताव को मंजूरी

इसके पहले हाई कोर्ट ने पंचायत चुनावों की प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। उसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। जहां से फिर ये मामला हाई कोर्ट आ गया है। बता दे, 9 नवंबर 2021 को पंचायत चुनाव से जुडी सभी याचिकाओं पर एचसी में सुनवाई हुई थी। 9 नवंबर 2021 को पंचायत चुनाव से जुड़ी सभी याचिकाओं पर जबलपुर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई थी।