MP News: MP में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन आज से शुरू, तीन चरणों में होंगे चुनाव

Mohit
Published:

भोपाल : मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर आज से नामांकन शुरू होगा. बता दें आज से पहले और दूसरे चरण का नामांकन शुरू होगा. यह नामंकन प्रक्रिया 20 दिसंबर तक चलेगी। 23 दिसंबर तक नाम वापसी और इसी दिन चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा. पंच, सरपंच जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए 3 चरणों में चुनाव होंगे. जानकारी के लिए बता दें आज से शुरू होने वाली नामांकन की प्रक्रिया में पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन होंगे. जिसमे पहला चरण 6 जनवरी 2022, साथ ही दूसरा चरण 28 जनवरी औऱ तीसरे चरण 16 फरवरी को होंगे.

वहीं पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई है. बता दें सैय्यद जाफर और जया ठाकुर ने 7 दिसम्बर को याचिका लगाई थी. हाई कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी. वहीं याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई. ये याचिका पंचायत चुनाव में रोटेशन प्रक्रिया का पालन न करने पर लगाई है.