इंदौर : सम्पूर्ण मानव समाज के लिए बेहद कठिन इस कोरोना काल में नर्सेस सेवा और करुणा के भाव से परिपूर्ण अपना दायित्व निभा रही है। उनकी उपस्थिति धरती पर भेजे गए देवदूत के समान है। मरीज़ों की सेवा का कोई मूल्य नहीं चुकाया जा सकता। यह कहते हुए इंदौर के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज सांवेर में नर्सों के पैर छू लिए। अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस पर उनका अभिनंदन किया। मंत्री श्री सिलावट आज सांवेर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में मरीज़ों का हाल जानने पहुँचे थे। इस दौरान इंदौर के अरविंदो हास्पिटल के चेयरमैन डॉ. विनोद भंडारी और सांवेर के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।मंत्री श्री सिलावट ने आज एमजीएम मेडिकल कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भी भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस कठिन काल में नर्सों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनकी सेवाएँ स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएंगी।
श्री सिलावट ने कहा कि कोरोना वार्डों में भी बग़ैर स्वयं के जीवन की परवाह किए नर्से मरीज़ों की देखभाल कर रही है। उनका अपना परिवार है। लेकिन इन उदार मना नर्सों ने मरीज़ों को भी अपने परिवार का हिस्सा बनाकर उनकी सेवा की है। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि उनकी कोशिश है कि नर्सों के सम्मान में शासन की ओर से कोई प्रतिष्ठा पूर्ण पुरस्कार स्थापित किया जाए इस बाबत वे प्रयास करेंगे।
देशमध्य प्रदेश

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर मंत्री सिलावट ने छुएं नर्सों के पैर

By Shivani RathorePublished On: May 12, 2021
