MP News: MP के सभी कर्मचारियों-अधिकारीयों के लिए खुशखबरी, नए साल के पहले मिलेगी ये सुविधा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 14, 2021

ग्वालियर: नए साल के पहले मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारीयों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, 7th Pay Commission के तहत मंगाई भत्ते और राहत का फायदा मिलने के बाद अब मध्यप्रदेश के सभी कर्मचारियों और अधिकारीयों को नई सुविधा मिलने जा रही है.


बता दें कि अब SMS के जरिए जीपीएफ से जुडी सभी जानकारी मिलेगी. महालेखाकार कार्यालय ग्वालियर ने सभी कर्मचारियों और अधिकारीयों के लिए यह सुविधा जारी की है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SMS की सुविधा के लिए कर्मचारियों को अभिदाता का नाम, खाता क्रमांक, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देने होगी. यह सभी जानकारी उहे फैक्स के द्वारा ग्वालियर स्थित कार्यालय में भेजनी होगी.

प्रधान महालेखाकार गीताली तारे ने कहा कि, “अब अधिकारी-कर्मचारियों को महालेखाकार की ओर से आवश्यक जानकारी एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी. राज्य शासन के ऐसे समस्त अधिकारी-कर्मचारी, जो सामान्य भविष्य निधि की पात्रता रखते हैं, उनसे मोबाइल नम्बर, ई-मेल आई.डी. और सामान्य भविष्य निधि खाते की जानकारी चाही है.”