MP News: अब वैक्सीन लगवाने पर हर व्यक्ति को मिलेगा गिफ्ट, जीत सकते है टीवी और फ्रिज

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 24, 2021

ग्वालियर : 25 अगस्त को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में होने वाले वैक्सीनेशन महाअभियान में गिफ्ट और इनाम की बौछार होने वाली है. जी हां, दरअसल जिला प्रशासन ने लोगों से कहा है कि लगवाओ और टीवी, फ्रीज, कूलर और वाशिंग मशीन गिफ्ट में ले जाओ. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्वालियर प्रशासन ने टिका लगवाने वाले लोगों को गिफ्ट देने का फैसला किया है.

सिर्फ यही नहीं, सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाली दस टीमें भी दस से लेकर 25 हजार रुपए तक नकद इनाम भी जीत सकतीं हैं. इस अभियान के तहत लाखों लोगों को टिका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्वालियर जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. दो दिन के महाअभियान में जिले के करीब एक लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. 70 हजार लोगों को पहला डोज लगाया जाएगा, तो वहीं 30 हजार लोगों को दूसरा डोज लगाने की तैयारी है. ऐसे में जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने के लिए लोगों और टीकाकरण टीम को प्रोत्साहन देने की योजना बनाई है. इसके तहत महाअभियान के दौरान टीका लगवाने वाले 100 भाग्यशाली विजेताओं को टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, कूलर गिफ्ट दिए जाएंगे. महाअभियान के बाद लॉटरी के जरिए 100 लोगों का चयन किया जाएगा.