MP News: कांग्रेस बूथ प्रबधंन प्रशिक्षण विभाग की कार्यशाला संपन्न

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 23, 2021

आज 22/2/2021 को मध्यप्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ के मार्गदर्शन पर कांग्रेस बूथ प्रबधंन प्रशिक्षण विभाग की कार्यशाला विभाग के सरक्षक पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा पूर्व मंत्री पी सी शर्मा बूथ प्रबधंन विभाग के प्रदेश अध्यक्ष नूर बेग के मार्गदर्शन मेंआगामी नगर निगम जिला पंचायत के चुनावो के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किस तरह बूथ प्रबधंन करना है ।व भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जो दुष्प्रचार ओर स्तर हीन राजनीति जो कांग्रेस के प्रति की जा रही है।

कांग्रेस कार्यकताओं द्वारा बूथ स्तर तक सही जानकारी आम जनता तक पहुँचे ओर जो भ्रामक कहानियां व दुष्प्रचार बीजेपी कर रही है उसकी असलियत जनता को दे कांग्रेस का आजदी की लड़ाई करने से लेकर आज तक के कार्यों को जनता के बीच पहुचाये । ओर बीजेपी ने आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक कोई योगदान देश के लिए नही दिया बल्कि आजादी के आंदोलन की खिलाफत करती रही है।

इसके साथ ही कांग्रेस बूथ प्रबंधन प्रशिक्षण विभाग ने पदाधिकारियो को नियुक्ति की गई सागर से प्रदीप पांडे प्रदेश महामन्त्री प्रशाशन इंदौर से अखिलेश त्रिपाठी को प्रदेश महामंत्री राजगढ़ से मोना सुस्तानी प्रदेश महामन्त्री राजू बिजोरिया को इंदौर जिला ग्रामीण अध्यक्ष बनाया गया व राहुल राठौर मांगीलाल गुरु इंदौर जिला सहसचिव संतोष राजपूत राहुल खैरटिया कई कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया