MP News: कमलनाथ के बयान पर CM शिवराज का पलटवार, कहा- ‘खो दिया है मानसिक संतुलन’

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 28, 2021

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ एक बार फिर अपने बयान के कारण चर्चा में आ गए है। दरअसल आज मध्‍य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ ने मैहर में कोविड से मौत का शिकार हुए समाजसेवियों के घर जाकर सांत्वना दी है। इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। आज की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि “भारत महान नहीं अब भारत बदनाम है, सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते।”

बता दें कि पूर्व CM कमलनाथ के इस बयान के बाद सियासी जंग चीड़ गई है और इस बयान फिर बीजेपी ने भी कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा था कि -‘आज भारत महान नहीं बल्कि बदनाम देश है, सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते,पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है, अमेरिका में लोग इंडियन टैक्सी में बैठना भी पसंद नहीं करते हैं।’

कमलनाथ के इस बयान के बाद सियासी जंग शुरू हो गई और प्रदेश के CM शिवराज सिंह ने इस बयान के लिए सोनिया गांधी से जवाब मांगा है, CM शिवराज ने कहा है कि – ‘सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए, क्या आप कमलनाथ के बयान से सहमत हो? सत्ता जाने के बाद लगता है कमलनाथ ने मानसिक संतुलन खो दिया है।’

आगे CM शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि – ‘कमलनाथ ने इसी धरती पर जन्म लिया और कह रहे हैं कि भारत बदनाम है, पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी क्या वे ऐसी कांग्रेस चाहते थे।’ CM शिवराज के अलावा छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने भी कमलनाथ के इस बयान को लेकर कहा है कि – ‘राहुल गांधी हों या कमलनाथ हों वे भारत में पैदा हुए हैं और इसी देश को बदनाम कर रहे हैं, जिस देश को वे बदनाम कर रहे हैं क्या वे इसे छोड़कर रहने के लिए दूसरे देश में जाएंगे?’