MP News: शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला, मध्यप्रदेश में निरस्त होंगे पंचायत चुनाव

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 26, 2021

भोपाल: मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, हाल के हालातों को देखते हुए पंचायत चुनाव फिलाहल टाले जाएंगे. आज यानी रविवार को हुई शिवराज सरकार की कैबिनेट बैठक में इसको लेकर बड़ा फाइल्स लिया है. पंचायत चुनाव निरस्त से जुड़ा एक प्रस्ताव शिवराज सरकार ने जारी किया है.

इस प्रस्ताव को शिवराज सरकार राजयपाल को भेजेगी. इस पर मुहर लगने के बाद इसे चुनाव आयोग को भेजा जाएगा. आज यानी रविवार को मुख्यमंत्री शिवराजराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई इस कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. जिसमें पंचायत चुनाव को निरस्त करने का प्रस्ताव भी पास किया गया.