MP : एमबीबीएस डॉक्टर ने लिखा शैली मैं जीना चाहता था लेकिन मरना पड़ा

Suruchi
Updated:

MP : ग्वालियर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें एमबीबीएस डॉक्टर ने इंजेक्शन का ओवरडोज लेकर आत्महत्या कर ली ग्वालियर के रेलवे अस्पताल में कार्यरत डॉ गौरव कुमार गुप्ता के साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ । उन्होंने 4 पेज का एक लंबा पत्र भी लिखा जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं अपनी पत्नी शैली से बेहद प्यार करता था और उसकी हर इच्छा को पूरी करता था उसके लिए मैं जीना भी चाहता था लेकिन मुझे मरना पड़ रहा है इसकी वजह यह है कि मेरे ससुर तथा मेरी साली नेहा दोनों ने मेरा जीना मुश्किल कर दिया है इन दोनों ने मुझे इतना टॉर्चर कर दिया है कि मेरी स्थिति पागलों जैसी हो गई है ।

इन्होंने मुझे मेरी पत्नी शैली से भी अलग कर दिया और इसके बाद यह लगातार मुझे धमकियां दे रहे थे कि दहेज एक्ट में केस दर्ज कराएंगे डॉ गुप्ता ने लिखा कि उनके ससुर तथा साली नेहा ने धोखा देकर मुझसे झूठे पेपर साइन करवा लीए और उसमें लिख दिया है कि मैं अपनी पत्नी से अलग रह रहा हूं मैं अब थक चुका हूं मुझे लगातार धमकियां दी जा रही है कि तलाक के पेपर पर साइन कर दो नहीं तो फंसा देंगे तुम्हारा जीना मुश्किल कर देंगे ।