MP News: मध्यप्रदेश के सरकारी अधिकारियों – कर्मचारियों mp govt employees के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही उनके वेतन salary में बढ़ोत्तरी हो सकती है। दरअसल सरकार की ओर से कर्मचारियों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। जिसे लेकर यह माना जा रहा है कि बहुत ही जल्द कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होने वाली है।
मध्य प्रदेश के स्थायी और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए सरकार खुशखबरी लेकर आ रही है। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट से जीत चुके करीब 20 हजार कर्मचारियों को सातवां वेतन मिल सकता है। इसके लिए वित्त विभाग ने 19 जनवरी को नर्मदा घाटी विकास, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है।
![Madhyapradesh : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, वेतन में होंगी वृद्धि, शीघ्र मिलेगा सातवां वेतनमान](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-18-at-10.40.54-AM.jpeg)
Also Read – राजस्थान में फसलों पर जमी बर्फ, सरसों और रबी की फसलें हो रहीं खराब, पारा पहुंचा माइनस में
इतने रुपए का मिलेगा लाभ
![Madhyapradesh : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, वेतन में होंगी वृद्धि, शीघ्र मिलेगा सातवां वेतनमान](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
बैठक में न्यायालयों में इस संबंध में विचाराधीन प्रकरणों पर भी चर्चा की जाएगी। यदि सरकार सातवें वेतनमान का लाभ देने का निर्णय लेती है, तो 15,500 रुपये वेतन पाने वाले अकुशल, 17,500 रुपये पाने वाले अर्द्धकुशल और 19,500 रुपये पाने वाले कर्मियों को चार से 5000 रुपये महीने का लाभ मिलेगा।
सातवें वेतनमान को लेकर बुलाई गई बैठक
इस बैठक में न्यायालय से जीतकर आने वाले कर्मचारियों की संख्या, उनको सातवें वेतनमान का लाभ देने पर सरकारी खजाने पर आने वाले आर्थिक भार पर विस्तार से चर्चा होगी। बता दें कि इन चारों विभाग के स्थायी और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने सातवें वेतनमान को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। इनमें से ज्यादातर के मामलों में विभिन्न न्यायालयों ने सरकार को सातवें वेतनमान का लाभ देने के निर्देश दिए हैं। इन मामलों पर विचार के लिए बैठक बुलाई गई है।
सभी कर्मचारियों को सरकार दे समान लाभ
कर्मचारियों का कहना है कि सरकार को सभी को समान रूप से लाभ देना चाहिए। इसे लेकर मध्य प्रदेश के कर्मचारी मंत्र के अध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को ज्ञापन सौंपा है।