MP: ऊर्जा मंत्री ने नियमों की उड़ाई धज्जियां, रेलवे ट्रैक किया पार 

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 20, 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री और गुना जिले के प्रभारी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बीते कल यानि सोमवार की सुबह रेलवे के नियमों का उल्लंघन किया। दरअसल, वे एक महिला के घर का बिजली बिल देखने के लिए जा रहे थे इस दौरान उन्होंने रेलवे के नियमों को तोड़ते हुए अधिकारियों के साथ रेलवे ट्रैक पार किया और उसके घर पहुंच गए। हालांकि इस मामले में अभी तक आरपीएफ के स्थानीय अधिकारी कोई भी कार्रवाई करने के लिए सामने नहीं आए है।

दरअसल, मंत्री तोमर शहर में निरीक्षण के लिए निकले और घोसीपुरा में चाय की एक दुकान पर बैठ गए। यहां लोगों से बातें करने लगे। यहां अयूब खान नामक एक व्यक्ति ने मंत्री से कहा कि उसके घर में शौचालय नहीं है। मंत्री अयूब खान के साथ घोसीपुरा स्थित उसकी झोेपड़ी पर पहुंच गए। उन्होंने नपा के अफसरों को तलब कर अपने जेब से शौचालय का सेवा शुल्क दिया। इस दौरान अयूब खान के नाम की पर्ची कटवा दी। अयूब खान के घर के बाहर खड़ी ममता रजक ने मंत्री से बिजली के ज्यादा बिल आने की शिकायत की।

उसने बताया कि वह दूसरों के घरों में बर्तन धोकर गुजर-बसर करती है, लेकिन उसका 10 हजार रुपये का बिल आया है। मंत्री ने महिला से कहा रसीद दिखाओ। जिसके बाद वे महिला के घर बिजली के बिल देखने चले गए। वहां महिला ने सैकड़ों बिलों का पुलिंदा मंत्री को थमा दिया। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों से कहा कि जल्द ही महिला के बिलों में सुधार करें।

वहीं आपको बता दें कि, एक बार ऊर्जा मंत्री से पत्रकारों ने सवाल करते हुए कहा कि वह बिना सुरक्षा उपकरणों के बिजली के खंभों पर चढ़ते हैं, इस पर उनका कहना था कि वह पूरे प्रोटोकॉल के तहत ही खंभे पर चढ़ते हैं। हाथों में दस्ताने रहते हैं और बिजली भी बंद रहती है। उन्होंने कहा कि मेटेंनेंस की बात बोलना अलग बात है और करके दिखाना अलग है। हमने वह करके दिखाया है।