प्रदेश के शासकीय स्कूलों का शैक्षणिक सत्र 15 जून से प्रारंभ हो गया है। लेकिन ऐसे में भी पढ़ाई अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। दरअसल, कोरोना के चलते बच्चों की दूरदर्शन, रेडियो और वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पढ़ाई होनी है, लेकिन इसे शुरू नहीं किया जा सका है। इसके अलावा सरकारी स्कूलों के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं भी प्रारंभ नहीं हो पाई हैं।
लेकिन निजी स्कूलों में जून के प्रथम सप्ताह से ही ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ कर दी गई हैं। आपको बता दे, कोरोना के चलते इस सत्र में भी स्कूल खुलने की संभावना कम है। इसलिए ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई ही जारी रहेगी। हालांकि स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ करने के लिए कोई तैयारी नहीं है।
![MP : शुरू हुआ शासकीय स्कूलों का शिक्षा सत्र, नहीं हो रही पढ़ाई 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/04/school-2.jpg)
इस वजह से सरकारी स्कूलों के छात्रोंकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। लेकिन इससे बचने के लिए सरकारी स्कूलों के बच्चों को वाट्सएप या शिक्षकों के माध्यम से शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही इसको लेकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक जुलाई से रेडियो व दूरदर्शन के माध्यम से पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी।