MP: शादी में खाना खाने आया कोरोना पॉजिटिव, 30 से ज्यादा लोग हुए संक्रमित

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 7, 2021

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा रखा है, अस्पताल से लेकर श्मशान घाट तक मरने वालों की लाइनें लगी है. इसके बाद भी कुछ लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के निवाड़ी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर एक शख्स की गलती का नतीजा पूरे गांव को भुगतना पड़ा है.

दरअसल, निवाड़ी जिले के लुहरगुवा गांव का एक शख्स कोरोना पॉजिटिव होने के आठ दिन के बाद तक अपने आप को छुपाता रहा. इतना ही नहीं गांव में हुई एक शादी में शामिल होने के साथ साथ पूरे गांव भर में घूमता रहा. इस शख्स की वजह से गांव में 30 से ज्यादा लोग अब कोरोना वायरस की चपेट में आ गए और कई हालत गंभीर बताई जा रही है.

जैसे ही इस मामले की जानकारी जिला प्रशासन को हुई तो पूरे गांव में रेड जोन घोषित कर सील कर दिया. अब गांव में बाहर और अंदर से आने जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. पुलिस ने गांव के मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर सख्त पहरा लगा गया है और गांव में मुनादी करा दी गई है कि लोग अपने घरों के अंदर ही रहे बाहर न निकलें.