MP : कक्षा 10 वीं तक के बच्चे 26 जनवरी कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 14, 2022
Republic Day 2022

इंदौर (Indore News) : लोक शिक्षण संचालनालय द्वाराशिक्षण संस्थाओं के कक्षा 1 से 10 वीं तक के बच्चों को ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित नही करने के निर्देश दिए है।

जारी आदेश के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी, सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, हाई स्कूल, हायर सेकेंण्डरी स्कूल के प्राचार्यो को निर्देश दिए गये है कि कोविड-19 महामारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुये शासकीय एवं अशासकीय श्क्षिण संस्थाओं में अध्यनरत कक्षा 01 से 10 वीं तक के बच्चों को ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित नही किया जाए।

यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये है कि राष्ट्रीय झण्डा संहिता के अनुसार ही ससम्मान ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न कराये जाए तथा गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त शाला भवनों एवं शासकीय कार्यालयों में रोशनी की जाए।