MP Cabinet Meeting: आज सीएम कैबिनेट की बैठक में होंगे कई महत्वपूर्ण फैसला

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 29, 2021
MP News

सीएम शिवराज की अध्यक्षता में आज हो रही बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला लिया जा सकता है। ऐसे में बताया जा रहा है कि प्रदेश में सिंचाई के लिए सोलर पंप की स्थापना में किसानों को अब दोगुना अंशदान देना होगा। दरअसल, अभी एक हॉर्सपावर के लिए किसान का अंशदान 19 हजार रुपए के आसपास होता है, जो नई व्यवस्था में बढ़कर 38 हजार 795 रुपए हो जाएगा। इसी तरह 10 हॉर्स पावर के पंप के लिए किसान को दो लाख 20 हजार 135 रुपए देने होंगे। केंद्र और राज्य सरकार का अंशदान 30-30 प्रतिशत होगा।

इसके अलावा राज्य सरकार राज्य ऊर्जा विकास निगम को दिया जाने वाला सर्विस चार्ज अलग से देगी। साथ ही कहा जा रहा है कि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना में संशोधन का प्रस्ताव रखेगा। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के तहत सोलर पंप के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2017 से मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना लागू है। ऐसे में अब तक 21 हजार 338 हितग्राहियों को लाभांवित किया जा चुका है। वहीं इस योजना को लेकर मांग और भी ज्यादा बढ़ गई है। अभी केंद्र सरकार का अंशदान तो 30 प्रतिशत है, पर राज्य सरकार काफी अनुदान देती है।