MP By Election 2024: विजयपुर उप चुनाव में रामनिवास रावत होंगे भाजपा प्रत्याशी, चुनाव समिति की बैठक में बनी सहमति

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: October 14, 2024

MP By Election 2024: मध्यप्रदेश के वन मंत्री रामनिवास रावत को विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का प्रत्याशी घोषित किया गया है। पार्टी की चुनाव समिति की बैठक में इस पर सहमति बनी है, जिससे रावत को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा।

बुधनी विधानसभा पर पैनल बनेगा

बुधनी विधानसभा में प्रत्याशी चयन का मामला अब संसदीय बोर्ड के पास जा सकता है। बैठक में इस क्षेत्र में कई दावेदारों के नामों पर चर्चा की गई, जिसके चलते प्रदेश चुनाव समिति ने नामों का एक पैनल बनाने का निर्णय लिया है।

चुनाव की तैयारी

बैठक के दौरान यह भी स्पष्ट किया गया कि पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और आगामी चुनाव सरकार के कार्यों के आधार पर लड़ा जाएगा।

उपचुनाव की जानकारी

दोनों विधानसभा क्षेत्रों—बुधनी और विजयपुर—में उपचुनाव होने हैं। बुधनी विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सांसद बनने के बाद खाली हुई है, जबकि विजयपुर सीट कांग्रेस विधायक के इस्तीफे और बीजेपी में शामिल होने के चलते रिक्त हुई है। आगामी दिनों में इन सीटों पर उपचुनाव के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू होगी।