MP Board: एमपी बोर्ड के 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस में हुई कटौती, देखें लिस्ट

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 5, 2021
MP Board

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रों को बड़ी राहत दी है। बताया जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 9 से 12 तक के सिलेबस में कटौती की है। बता दे, कोरोना के चलते इस साल छात्रों के शैक्षणिक गतिविधियों में काफी प्रभाव पड़ा है। जिसको देखते हुए इसका फैसला लिया है। ऐसे में MPBSE ने 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए सिलेबस कम कर दिया है।

आपको बता दे, ह्यूमैनिटीज, कॉमर्स और विज्ञान स्ट्रीम के हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान जैसे विषयों के सिलेबस में कटौती करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में सभी कक्षाओं के संशोधित सिलेबस की लिस्ट एमपी बोर्ड की आधिकारिक की वेबसाइट mpbse.nic.in पर उपलब्ध है, वे वेबसाइट में जाकर विस्तृत जानकारी चेक कर सकते हैं।

MP Board: असम और CISCE बोर्ड ने भी कम किया है सिलेबस –

असम सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने भी 9वीं और 10वीं के सिलेबस में 40 फ़ीसदी तक कटौती करने की घोषणा की थी। इधर काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड ने भी ICSE और ISC बोर्ड परीक्षाओं के सिलेबस को कम किया है।