PM मोदी को MP भाजपा लीगल सेल ने ज्ञापन भेज राम मंदिर केस के वकील को राष्ट्रपति बनाने की मांग की

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 11, 2024

राम मंदिर के वकील को देश का अगला राष्ट्रपति बनाने की मांग भाजपा लीगल सेल ने पीएम मोदी से की है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के झाबुआ पहुंचे। यहाँ पर प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ के साथ मिल कर 7550 करोड़ रुपये से अधिक के परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

प्रधानमंत्री मोदी से मध्य प्रदेश के भाजपा लीगल सेल ने राम मंदिर के वकील के. परासरण को देश का अगला राष्ट्रपति बनाने की मांग की है। पीएम मोदी को इसके लिए सेल ने एक ज्ञापन भी भेज दिया है। आपको बता दें की भाजपा के विधि प्रकोष्ठ सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा ने यह मांग पीएम मोदी से की है।

सूत्रों के मुताबिक भाजपा लीगल सेल का यह ज्ञापन भोपाल कलेक्टर के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजा गया है। इस ज्ञापन के द्वारा भाजपा लीगल सेल ने  के. परासरण को राष्ट्रपति बनाने मांग की है और कहा है की इस पर राम भक्तों को बहुत खुशी होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें की सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं के. परासरण, जिन्होंने कोर्ट में भगवान राम का केस लड़ा था।