मुरैना जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 24 लोगों की गई थी जान

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 18, 2021

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के दो गांवों में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो गई थी कई लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये थे।जिसको लेकर देशभर में आक्रोश बना हुआ है। इस बीच एक बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि इस घटना के मुख्य आरोपी मुकेश किरार को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया गया है।

मध्यप्रदेश के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने बताया कि मुख्य आरोपी मुकेश किरार को रविवार को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह इस घटना के बाद से फरार था।

मुरैना जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 24 लोगों की गई थी जान

यह कार्रवाई मामले में नोटिस का जवाब नहीं देने पर की गई है। इसी बीच, केन्द्रीय कृषि मंत्री और मुरैना लोकसभा सीट से सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर भी इस शराब कांड में मरे लोगों के परिजनों को मिलने रवहीं, दूसरी ओर जौरा के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट नीरज शर्मा ने कहा कि किरार के छेरा गांव स्थित घर को गिरा दिया गया है।विवार को उनके घरों में मिलने पहुंचे और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।