Morena Accident : ट्रक से टकराई यूपी के पुलिसकर्मियों की कार, मौके पर 3 की मौत

Ayushi
Published:
Morena Accident : ट्रक से टकराई यूपी के पुलिसकर्मियों की कार, मौके पर 3 की मौत

मुरैना में सड़क हादसे में यूपी पुलिस के 3 जवानों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद मध्यप्रदेश के सीएम और यूपी के सीएम ने शोक व्यक्त किया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों ने प्रभाविताें काे सहायता राशि दिए जाने की भी बात कही है। सीएम शिवराज सिंह ने मृतकाें के शवाें काे उनके गृह जिले तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ के इगलासा थाना पुलिस एक मामले में दबिश देने के लिए बीते राेज मुरैना के लिए रवाना हुई थी। ऐसे में इस टीम में ड्रायवर सहित पांच लाेग शामिल थे।

इस दौरान पुलिसकर्मियाें की कार बानमाेर और नूराबाद के बीच एक खड़े ट्रक में घुस गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गई। दरअसल, एसपी देहात शुभम पटेल के अनुसार हादसे में एसआइ मनीष चाैधरी निवासी संगम विहार, नंदग्राम थाना साहनी गेट, गाजियाबाद, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार निवासी नगला छीतर थाना एका, फिरोजाबाद एवं कांस्टेबल पवन चाहर निवासी खेड़िया थाना कागारौल, आगरा की माैत हाे गई है।

वहीं सिपाही रामकुमार निवासी आगरा एवं गाड़ी का ड्रायवर बुरी तरह से घायल हुआ है। इस हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस टीम भी माैके पर पहुंच गई। बाद में कार में फंसे घायलाें काे स्थानीय लाेगाें की मदद से बाहर निकालकर ग्वालियर के जेएएच अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं मृतकाें के शवाें काे भी पीएम के लिए जेएएच भेज दिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए हादसे के कारणाें काे जानने का प्रयास कर रही है।

घायलाें के उपचार के इंतजाम के निर्देश दिए –

जानकारी के अनुसार, सीएम शिवराज सिंह चाैहान एवं उत्तरप्रदेश के सीएम याेगी आदित्यनाथ ने दाेनाें राज्याें के अधिकारियाें काे आपसी सामंजस्य बनाकर घायल पुलिसकर्मियाें के उपचार का समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। दिवंगत पुलिसकर्मियाें के शरीर काे उनके गृह जनपद तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है। वहीं सभी प्रभावितों को सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं।