MP

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 300 से ज्यादा नए केस, केरल में सबसे अधिक संक्रमित, 3 की मौत

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 21, 2023

देश में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज गुरुवार को सुबह आकड़े जारी किए जिसके अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के करीब 358 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही 3 मरीजों की मौत भी हो गई है। कोरोना के सबसे ज्यादा केस केरल में है, जहां 300 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले बुधवार को JN.1 वेरिएंट के 21 मामले सामने आए है। इनमें सबसे अधिक 19 मामले गोवा में सामने आए हैं।

जहां एक मामला केरल और एक महाराष्ट्र से सामने आया है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 614 नए मामले सामने आए हैं।  बता दें 21 मई के बाद एक दिन में संक्रमण का ये सबसे ज्यादा आंकड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2311 हो गई है। बताया जा रहा है केरल में कोरोना के 292 नए मामले सामने आए है और 3 मरीजों की मौत हो गई है। केरल में एक्टिव मामलों की संख्या 2041 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 300 से ज्यादा नए केस, केरल में सबसे अधिक संक्रमित, 3 की मौत

जबकि कर्नाटक में 64 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। भारत के जिन राज्यों में कोरोना को लेकर अलर्ट घोषित किया गया है और विशेष सावधानी बरती जा रही है उनमें केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गोवा और महाराष्ट्र शामिल है। बता दें नए वेरिएंट JN.1 को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी अलर्ट पर हैं। जानकारी के अनुसार वैज्ञानिक इस स्ट्रेन की जांच कर रहे हैं। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल के अनुसार, देश भर में अब तक जेएन.1 सब-वेरिएंट के कुल 21 मामलों का पता चला है और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद जीनोम पर काम कर रही है।