3 जून को केरल पहुंचेगा मॉनसून, जानिये आपके राज्य में कब होगा आगमन

Rishabh
Published on:

पुरे वर्ष सभी को बारिश का इंतजार रहता है जोकि अब समाप्त होने वाला है, क्योंकि इस बार जून माह की शुरुआत होते ही वर्षा के अचे संकेत नजर आ रहे है, और कुछ घंटों के समय के बाद मॉनसून केरल में दस्तक देने वाला है। इस बार दो दिन की देरी जरूर हुई है, लेकिन 3 जून तक केरल में झमाझम बारिश शुरू कर सकता है। बता दें कि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मॉनसून अंडमान निकोबार द्वीप समूह के आसपास पहुंच चुका है। और 3 दिनों से केरल राज्य में प्री-मानसूनी बारिश जारी है और कल यानी की 3 जून मॉनसून केरल पहुंच सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक इन सभी राज्यों में इन तारीखों तक मानसून पहुंच सकता है-
केरल – 3 जून
महराष्ट्र – 11 जून
तेलंगाना -11 जून
पश्चिम बंगाल – 12 जून
ओडिशा – 13 जून
झारखंड – 14 जून
बिहार और छत्तीसगढड – 16 जून
उत्तराखंड और मध्य प्रदेश – 20 जून
उत्तर प्रदेश – 23 जून
गुजरात – 26 जून
राजधानी दिल्ली और हरियाणा – 27 जून
पंजाब – 28 जून
राजस्थान – 29 जून