उत्तर भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा मानसून, इन राज्यों में जारी हुआ अलर्ट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 15, 2021
Heavy rain

मानसून अब उत्‍तर की ओर बढ़कर हिमाचल प्रदेश तक पहुंच चुका है. पिछले कुछ दिनों से दक्षिणी राज्‍यों के साथ ही उत्‍तर में भी बारिश हो रही है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि मंगलवार को भी दिल्‍ली, यूपी समेत कई राज्‍यों में तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है.

दिल्‍ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मानसून से पूर्व होने वाली बारिश शहर में कहीं नहीं हुई. दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम मानसून के पहुंचने से पहले शहर में सोमवार को मध्यम दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान था. आईएमडी ने दिल्ली में मंगलवार को गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है.

आईएमडी ने कहा, ‘अगले 48 घंटे के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के शेष हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, हरियाणा और पंजाब में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.’