पुलिसकर्मियों की मारपीट के शिकार ऑटो चालक के परिवार से विधायक शुक्ला ने की मुलाक़ात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 7, 2021

इंदौर: विधयाक संजय शुक्ला ने पुलिसकर्मियों की मारपीट के शिकार ऑटो चालक पीड़ित कृष्णा कुंज एवं उनके पूरे परिवार से घर जाकर मुलाकात की और पूरे घटनाक्रम को जाना और विधयाक ने कहा की इंदौर पुलिस, कलेक्टर साहब क्या कार्यवाही करते है, देखते है, नहीं तो इस गुंडागर्दी के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा और डीआईजी इंदौर से चर्चा कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। परिवार को कुछ भी धमकी या पुलिसकर्मियों द्वारा परेशान करने पर संपर्क करना का बोला। पीड़ित के पिताजी की किडनी का इलाज एमवाई की तीसरी मंजिल वार्ड 27 में चल रहा है।