MIS- C की बीमारी बन रही बच्चों के लिए बड़ा खतरा, हार्ट-किडनी पर हो रहा असर

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 28, 2021
कोरोना महामारी के बीच कई नई बीमारी बच्चों के लिए घातक साबित ह रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोस्ट कोविड होने वाली इस बीमारी का नाम MIS- C है. राज्यभर में फिलहाल ऐसे 16 मामले फिलहाल रेफर होकर रांची पहुंचे हैं. पोस्ट कोविड में होने वाली एक नई बीमारी ने राज्य के बच्चों की जिंदगी के लिए खतरा पैदा कर दिया है. इस नई बीमारी का नाम  MIS- C. यानि मल्टी सिस्टम इनफ्लामेट्री सिंड्रोम बताया गया है.
ये एक ऐसी बीमारी जो पोस्ट कोविड बच्चों को अपना निशाना बनाती है. ये उनके हर्ट, लीवर, किडनी, स्किन और आंख को बुरी तरह प्रभावित करती है. नॉन कम्युनिकेबल यह बीमारी इम्यून रिएक्शन की वजह से होती है, जिसमें शरीर में इम्यून सिस्टम ठीक से काम नहीं करता है और शरीर में जो एंटीबॉडी बनती है वही एंटीबॉडी शरीर के अपने ही अंगों को नुकसान पहुंचाती है. झारखंड में अभी तक ऐसे 16 मामले सामने आ चुके हैं. बोकारो, पलामू, हजारीबाग, साहिबगंज, धनबाद से रेफर कर इन बच्चों को इलाज के लिए रांची भेजा गया है.