मंत्रालय में राज्य मंत्री परमार ने किया कोविड वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 2, 2021

भोपाल : स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने कहा कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। कोरोना वायरस से लड़ने में यह हमारी सुरक्षा ढाल है। श्री परमार ने मंत्रालय वल्लभ भवन स्थित डिस्पेंसरी में कोविड वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कोविड वैक्सीन लगवाएँ और टीकाकरण के प्रति समाज में सकारात्मक माहौल बनाए।

श्री परमार ने बताया कि मंत्रालय स्थित वैक्सीनेशन कैंप में कार्य दिवसों में अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। ऐसे सभी अधिकारी-कर्मचारी जो 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, वे अपने आधार कार्ड के साथ रजिस्ट्रेशन करवा कर टीकाकरण का लाभ ले सकते है।

इस अवसर पर रजिस्ट्रार श्री रवि शंकर राय, अवर सचिव सामान्य प्रशासन श्री सुनील मडावी सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।