Milk Price: पेट्रोल-डीजल के बाद बड़े दूध के दाम, दो रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा

Ayushi
Published:

देश में डीजल-पेट्रोल और सीएनजी-पीएनजी के दामों में तो लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है वहीं अब दूध के दामों में भी तेजी की जा रही है। बताया जा रहा है कि अमूल के बाद अब दूध कंपनी मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। दरअसल, मदर डेयरी के अलग-अलग दूध के वैरिएंट में दो रुपए की वृद्धि हुई है।

जानकारी के मुताबिक, अब मदर डेयरी का दूध खरीदने पर ग्राहकों को दो रुपए और ज्यादा देने होंगे। इसके लिए नई दरें आज से लागू हो रही हैं। इससे पहले एक जुलाई से अमूल दूध के दाम भी बढ़ गए थे। बता दे, दिल्ली हो या महाराष्ट्र या फिर यूपी-गुजरात एक जुलाई से अमूल के मिल्क प्रोडक्ट महंगे हो गए। अमूल ने करीब डेढ़ साल बाद अपने दूध के दाम बढ़ाए। ऐसे में अब मदर डेयरी ने भी दाम बढ़ाने का फैसला किया है।