मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, इन जिलों में गरज चमक के साथ होगी बारिश

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: September 19, 2022

मौसम ने अब अपनी करवट बदल ली है। लेकिन अभी भी नदी तालाब उफान पर है। मौसम में कुछ दिन में परिवर्तन नजर आएगा। हालांकि मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी कर वृजपात की चेतावनी दी है। बंगला की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से सभी दूर नमी बनी हुई हैं। कई जिलों में रुक-रुक बारिश का दौर जारी है तो कहीं बदल छाव हो रहे है और उमस से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 20 सितंबर से पुनः झमाझम बारिश होने की संभावना है।

बीते 24 घंटे की स्थिति

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे के मुताबिक कुछ स्थानों पर बदल छाव का माहौल है तो कही हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई। ग्वालियर, रीवा, भोपाल, जबलपुर, सागर, सीहोर, शहडोल, चंबल, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, पन्ना सहित कई स्थानों पर बारिश दर्ज हुई। वहीं देवरिया, आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनर, पूर्वी हिस्से, उत्तर प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है।

मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में इन जिलों झमाझम बारिश की संभावना हैं। जिसके बाद मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक उज्जैन, इंदौर, भोपाल, रीवा, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, शहडोलमें गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं येलो अलर्ट जारी कर शहडोल, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, इंदौर, धार, नर्मदापुरम, अनूपपुर, अलीराजपुर, खरगोन, झाबुआ, खंडवा, बड़वानी, मंडला, बुरहानपुर में कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

मानसून ट्रफ

मानसून का सिलसिला अब थम गया है। जिससे मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है। मानसून ट्रफ हिमालय की तरफ बढ़ रहा है। जिससे मौसम में आगे भी परिवर्तन देखने को मिलेगा। लेकिन फिर भी 20 सितंबर से मानसून की गतिविधियां पुनः शुरू हो सकती हैं। कई स्थानों पर बदल छाने की वजह से उमस है तो कही कड़क धूप है तो कभी धूप-छाव की अटखेलियां देखने को मिल रही हैं। मानसून ट्रफ गंगानगर, हिसार, बरेली, गोरखपुर, गया। रांची, बालासोर व दक्षिण पूर्वी, बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी की ओर बना हुआ है।

Must Read- सरकारी नौकरी: पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली भर्ती, 891 पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

अन्य राज्यों में मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के मुताबिक मिजोरम, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, मेघालय, ओडिशा, अंडमान व निकोबार, मणिपुर, पश्चिम बंगाल, मध्य व दक्षिण भारत, हिमाचल प्रदेश, गंजाम, छत्तीसगढ़, झारखंड में येलो अलर्ट जारी कर बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं यूपी के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। जिसमें बस्ती, आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, देवरिया, गोंडा, संतकबीरनगर सहित कई गांव भारी बारिश की वजह से बाढ़ की चपेट में आ गए है।

मौसम विभाग

मौसम विभाग के मुताबिक करीब 18 राज्यों में 4 दिनों तक झमाझम बारिश होने की संभावना है। 19 सितंबर को मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण, गुजरात, मराठवाड़ा में बारिश होने की संभावना है। वहीं 22 व 23 सितंबर को मध्यप्रदेश में बारिश के आसार हैं।