इंदौर शहर को सोलर सिटी बनाने के संबंध में बैठक, शासकीय भवनों में भी लगाए जाएंगे सोलर सिस्टम

Meghraj Chouhan
Published:

इंदौर दिनांक 20 जनवरी 2023। इंदौर शहर को सोलर सीटी बनाने के उददेश्य से आज मान. मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एवं महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा स्मार्ट सिटी आफिस में बैठक ली गई। बैठक में आइडीए अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चांवडा, विधायकगण सर्व श्री रमेश मेन्दोला, श्री महेन्द्र हार्डिया, श्री मधु वर्मा, श्री गोलु शुक्ला, सभापति श्री मुन्नालाल यादव, महापौर परिषद सदस्य श्री राजेन्द्र राठौर, श्री निरंजनसिंह चौहान, श्री अभिषेक शर्मा, श्री मनीष शर्मा मामा, श्री अश्विनी शुक्ल, श्री राजेश उदावत, श्री जीतु यादव, श्री राकेश जैन, अपर आयुक्त श्री दिव्यांक सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर इंदौर को सोलर सिटी बनाने के संबंध में प्रेजेंटेशन देखा गया।

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मान. डॉ. मोहन यादव जी व नगरीय प्रशासन मंत्री मान. श्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देशन में इंदौर शहर केा सोलर सीटी बनाने के उददेश्य से आज शहर के समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ सोलर सिटी प्लान के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक ली गई। बैठक में समस्त जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इंदौर शहर के 22 झोन क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक झोन की 1-1 कालोनी सहित कुल 22 कालोनियों को सोलर सिस्टम लगाने के लिये लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसी क्रम में आगामी 2 माह में 25 हजार सोलर सिस्टम लगाने का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया।

इसके साथ ही पुरे शहर को सोलर सिटी बनाने के द्वितीय चरण में इंदौर शहर के समस्त 85 वार्ड की 1-1 कालोनियों सहित कुल 85 कालोनियों में सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे। इसके साथ ही शहर के समस्त शासकीय भवनो में भी सोलर सिस्टम लगाने के संबंध में चर्चा की गई। महापौर श्री भार्गव द्वारा इंदौर शहर को सोलर सिटी बनाने के उददेश्य से सर्वप्रथम अपने निवास पर सोलर सिस्टम लगाया गया है।

इसके साथ ही शहर के समस्त विधायक, एमआईसी सदस्य, जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने घर पर आगामी 10 दिवस मे सोलर सिस्टम स्वंय पहले लगाएंगे व नागरिको को भी सोलर सिस्टम के लाभ की जानकारी देते हुए, सोलर सिस्टम लगाने के लिये प्रेरित करेंगे। बैठक में विधायक श्री मधु वर्मा द्वारा गार्डन में सोलर सिस्टम लगाकर उसे क्षेत्र की स्ट्रीट लाइटों को सोलर सिस्टम से कनेक्ट करने का सुझाव दिया गया, इसके संबंध में महापौर श्री भार्गव द्वारा कार्य करने के निर्देश संबंधित जानकारी अधिकारी को दि गए।