सीएम योगी ने किसान आंदोलन पर कहा- ‘समाधान संवाद से होगा, संघर्ष से नहीं ‘

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 14, 2020

देश भर में चल रहे किसान आंदोलन के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में सीएम योगी, मेरठ में रैली को सम्बोधन करते वक़्त कहा कि,’हमने पुलिस को निर्देश दिया है कि वह जब भी किसानों से मिले तो ‘राम-राम’ कहे।’

यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने अपने भाषण के दौरान कहा कि, ‘पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसानों के साथ अन्याय नहीं होगा. हमने पुलिस को निर्देश दिया है कि हम किसान भाइयों से मिलें तो हमारा संबोधन ‘राम राम’ होना चाहिए और हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले दुराचारियों व अपराधियों की ‘राम नाम सत्य है’ की यात्रा निकलनी चाहिए।’

सीएम योगी ने केंद्र सरकार की योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, ‘प्रधानमंत्री जी ने ‘किसान सम्मान निधि योजना’ का शुभारंभ किया। विपक्ष कहता था कि चुनावी शिगूफा है, लोग कहते थे कि कोरोना कालखण्ड में यह रुक जाएगी। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मंत्री, सांसद, विधायक का वेतन रुकेगा लेकिन किसान की किसान सम्मान निधि नहीं रुकेगी।’

सीएम योगी ने अपने मेरठ में जनसभा को संबोदित करते हुए कहा कि ‘किसान भाइयों के कंधे पर बंदूक रखकर भारत की एकता और अखंडता को चुनौती दी जा रही है, देश की सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य किया जा रहा है, यह कतई स्वीकार्य नहीं होगा. समाधान संवाद से होगा, संघर्ष से नहीं। ‘