CBI हेडक्वार्टर में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 17, 2021

नई दिल्ली: दिल्ली में CBI हेडक्वार्टर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, सीबीआई हेडक्वार्टर में शॉर्ट सर्किट हुआ है. जिसके बाद बिल्डिंग को खाली करवा दिया गया है. शॉर्ट सर्किट होने के कारण सीबीआई के दफ्तर से धुएं का गुबार निकल रहा था.

जानकारी के मुताबिक, दोपहर को फायर सर्विस को फोन किया गया था. शॉर्ट सर्किट के बाद बिल्डिंग की सभी लाइट्स बंद कर दी गई थीं. दिल्ली के लोधी रोड इलाके में बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लगी है. सभी अफसरों, स्टाफ को बिल्डिंग से बाहर निकाला गया है.