अब घर बैठे होगा शादी का रजिस्ट्रेशन, नगर निगम के चक्कर होंगे खत्म, यहाँ से शुरू होने जा रही बड़ी सुविधा

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: November 15, 2025

शादी के बाद विवाह पंजीयन के लिए नगर निगम के दफ्तर के चक्कर लगाने वाले दिनों को अब खत्म करने की तैयारी चल रही है। जिस तरह जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र पूरी तरह ऑनलाइन जारी किए जाते हैं, उसी तरह अब विवाह पंजीयन की प्रक्रिया भी डिजिटल होने जा रही है। भोपाल नगर निगम जल्द ही यह नई सुविधा लॉन्च करने वाला है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि वर-वधु को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए दफ्तर नहीं आना पड़ेगा और पूरी प्रक्रिया घर बैठे पूरी हो जाएगी।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की नई व्यवस्था, लाइन में लगने की परेशानी से मिलेगी निजात



अभी तक शादी रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन भले ही उपलब्ध था, लेकिन वेरिफिकेशन और दस्तावेज़ जांच के लिए दंपत्ति को निगम कार्यालय पहुँचना जरूर पड़ता था। इससे लंबी लाइन, समय की बर्बादी और दस्तावेज़ों को लेकर कई तरह की दिक्कतें सामने आती थीं। नई व्यवस्था में यह पूरा सिस्टम ऑनलाइन हो जाएगा। जिससे लोग घर बैठे ही सभी जरूरी काम निपटा सकेंगे और दफ्तर का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं बचेगी।

भोपाल में हर साल 8000 से ज्यादा विवाह पंजीयन, भीड़ कम करने के लिए निर्णय

भोपाल के माता मंदिर स्थित नगर निगम कार्यालय में हर साल लगभग 8,000 से अधिक विवाह पंजीयन किए जाते हैं। इतनी बड़ी संख्या के कारण यहां अक्सर भीड़ और लंबी कतारें लग जाती हैं। लोगों की बढ़ती असुविधा को देखते हुए निगम ने निर्णय लिया है कि अब विवाह रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रणाली ऑनलाइन कर दी जाए, जिससे आवेदकों को बार-बार दफ्तर आने की झंझट न झेलनी पड़े।

दस्तावेज़, फोटो और फीस, सब कुछ ऑनलाइन जमा होगा

नई प्रणाली में शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी सभी दस्तावेज़ पहचान पत्र, फोटो, वैवाहिक प्रमाण, हस्ताक्षर आदि ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। फीस का भुगतान भी डिजिटल तरीके से किया जाएगा। रजिस्ट्रार की टीम सभी दस्तावेज़ों की जांच ऑनलाइन ही करेगी। सामान्य मामलों में दंपत्ति को कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी, पूरे प्रोसेस के बाद विवाह प्रमाण पत्र भी सीधे ऑनलाइन जारी कर दिया जाएगा।

कब करना पड़ेगा फिजिकल वेरिफिकेशन? कुछ मामलों में दफ्तर आना होगा जरूरी

हालाँकि, निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि कुछ विशेष परिस्थितियों में ही लोगों को व्यक्तिगत रूप से कार्यालय आना होगा। जैसे अगर दूल्हा और दुल्हन का धर्म अलग हो दोनों में से कोई दूसरे राज्य या जिले से शादी पंजीयन कराने आया हो। दस्तावेज़ों में किसी प्रकार की विसंगति हो अन्य सभी मामलों में पूरा प्रोसेस डिजिटल होगा।

घर बैठे मिलेगा विवाह प्रमाण पत्र, प्रक्रिया बेहद आसान

नई व्यवस्था लागू होते ही दंपत्ति को फिजिकल दौड़भाग से छुटकारा मिल जाएगा। आवेदन की जांच पूरी होते ही प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी कर दिया जाएगा, जिसे लोग घर बैठे डाउनलोड कर सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि यह सुविधा जल्द ही शुरू होने वाली है और इसके लागू होने के बाद विवाह रजिस्ट्रेशन का काम न केवल सरल होगा बल्कि समय और ऊर्जा दोनों की बचत होगी।