मंदसौर : भवगढ़ के पास पलटी बारातियों से भरी बस, 10 घायल, 2 गंभीर

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 27, 2021
Accident News

मंदसौर : भावगढ़ के पास एक बारात की बस पलट गई जिससे करीब 10 बाराती घायल हो गए। इसमें 2 महिला शामिल है। जिनकी हालत बहुत गंभीर है। बताया जा रहा है कि इनका इलाज मंदसौर जिला चिकित्सालय में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, दलौदा थाना प्रभारी संजीव मालवीय घटना होने के बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को तत्काल उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय मन्दसौर भेजा।

Must Read : Khajrana Ganesh मंदिर में अब गर्भगृह तक मिलेगा प्रवेश

इस मामले को लेकर उन्होंने बताया कि बारात जावरा के ग्राम सकुंगढ़ से मेघदूत गार्डन दलौदा आ रही थी। बताया जा रहा है कि गार्डन ऑपोजिट साइड होने से बस ड्राइवर ने भावगढ़ फंटे के यहां से रंग साइड में लेकर आ रहा था। ऐसे में बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई। इस बस में बाराती थे जिसमें कई महिलाऐं भी शामिल है। सभी का उपचार मंदसौर जिला चिकित्सालय किया जा रहा है। घटना के बाद तहसीलदार मुकेश सोनी घायलों को देखने पहुंचे।