ममता बनर्जी ने कहा – राम, वाम और श्याम सब मिले हुए हैं, आखिर किस ओर है इशारा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 18, 2024

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा राम, वाम और श्याम तीनो टीएमसी के खिलाफ मिले हुए हैं। इसके अलावा ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर भी हमला किया। ममता ने कहा कि बीजेपी संदेशखाली में लगातार शांति भंग करने की कोशिश कर रही है। रविवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर उत्तर 24 परगना जिले में शांति भंग करने का आरोप लगाते हुए कहा की राम, वाम और श्याम सब आपस में मिले हुए है। तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी, वामपंथी और कांग्रेस यानी राम, वाम और श्याम आपस में मिले हुए हैं, ममता बनर्जी ने अपने बयान में कहा। आगे उन्होंने यह भी कहा की हमने अपने कार्यकर्ताओं के ऊपर कार्रवाई की लेकिन भाजपा ने उनके कार्यकर्ताओं के साथ ऐसा कुछ नहीं किया।