दिल्ली में 4 साल बाद फिर लौटी मलेरिया कि लहर, रिकार्ड कि गई पहली मौत

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 2, 2020

देश कि राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर तो जारी ही है ऐसे में अब एक बार फिर मलेरिया कि भी लहर लौट आई है। 4 साल बाद मलेरिया से हुई पहली मौत रिकार्ड कि गई है। बताया जा रहा है कि मलेरिया की वजह से मदनपुर खादर के जेजे कॉलोनी के रहने वाले एक छह साल के बच्चे की मौत हुई है। बता दे, ये मौत सितंबर में हुई थी। इस मौत की वजह पता करने के लिए दिल्ली सरकार और नगर निगम ने डेथ रिव्यू कमेटी का गठन किया और इसका पता लगाया।


जिसमें बताया गया कि इस बच्चे की मौत मलेरिया की वजह से हुई है। दिमागी बुखार भी कहा जाता है इसे। ऐसा भी कहा गया कि अगर बच्चे को पहले ही भर्ती करवाया जाता तो उसकी जान बच जाती। इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इससे पहले सितंबर 2016 में मंडावली के रहने वाले एक शख्स की सफदरगंज हॉस्पिटल में मौत हो गई थी। उसके बाद ये पहली मौत है। उसके बीच अभी तक मलेरिया से कोई मौत नहीं हुई है। इस साल मलेरिया की लहर फिर से बढ़ गई है।

बता दे, इस साल मलेरिया के 223 मामले सामने आए हैं। हालांकि पिछले एक हफ्ते में मलेरिया का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। वहीं डेंगू के 49 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद उसका आकड़ा 950 हो गया है। वहीं उस बच्चे की मौत के बाद नगर निगम द्वारा एक अभियान चलाया गया जिसको लेकर उनका कहना है कि परिवार उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में गया था, इस दौरान ही बच्चा बुखार की चपेट में आया था। कोरोना के कारण नगर निगम के अधिकतर हॉस्पिटल में जगह नहीं है। इस वजह से मलेरिया के नए मामले सामने आने से नगर निगम के सामने दोहरी चुनौती पैदा हो गई है।