जवानी को लेकर चिंता में मलाइका अरोड़ा, कह डाली ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 13, 2020
malaika

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों कोरोना संक्रमित है इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने फैंस को दी थी। उन्होंने बताया था कि वह कोरोना के प्रोटोकॉल के तहत सेल्फ क्वारेंटाइन है और किसी के संपर्क में नहीं है। साथ ही मलाइका ने यह भी बताया कि इस महामारी के भी अपना ख्याल कैसे रखना है। आपको बता दें हाल ही ने मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है।

जवानी को लेकर चिंता में मलाइका अरोड़ा, कह डाली ये बात

इस पोस्ट से ये पता चलता है कि मलाइका आइसोलेशन में बोर हो रही हैं और कोरोना से तंग आ चुकी हैं। उनकी पोस्ट में ये लिखा है कि कोई वैक्सीन निकाल दो भाई, वरना जवानी निकल जाएगी। इस पोस्ट पर काफी ज्यादा प्रतिक्रिया मिल रही है। फैंस उनकी इस पोस्ट पर मलाइका के मजे भी ले रहे हैं। इस पोस्ट से ये जाहिर हो रहा है कि आइसोलेशन में एक्ट्रेस का रहना काफी मुश्किल हो रहा है।

गौरतलब है कि मलाइका के साथ अर्जुन कपूर भी कोरोना की चपेट में आए हुए है। अर्जुन कपूर ने भी इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने अपने फैंस को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने ने लिखा था मैं ठीक महसूस कर रहा हूं, मुझमें मामूली लक्षण पाए गए हैं। डॉक्‍टर की सलाह पर मैंने खुद को होम क्वॉरेंटीन कर लिया है। मुझे सपोर्ट करने के लिए मैं आप सभी को एंडवांस में धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं अपने स्वास्‍थ्य को लेकर आप सभी को आगे जानकारी देता रहूंगा। यह अभूतपूर्व समय है। मुझे भरोसा है कि मानवता इस वायरस से जीत जाएगी।