तुलसी सिलावट का निर्देश, कोविड मरीजों के परिजनों को मिले उचित व्यवस्था

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 3, 2021
Tulsiram Silawat

भोपाल : जल संसाधन तथा इंदौर के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने इन्दौर में मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़ों के परिजनों के लिए भोजन, पानी और रात्रि विश्राम की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने व्यवस्था करने के लिए ग्रामीण हाट बाज़ार का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर इंदौर, आयुक्त नगर निगम, डीन मेडिकल कॉलेज एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मंत्री श्री सिलावट ने कहा है कि इंदौर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, एमआरटीबी हॉस्पिटल और एमटीएच हॉस्पिटल में कोविड के मरीज़ उपचारत हैं। उनके परिजन प्रायः धूप और खुले में परेशान होते हैं। ऐसे में उनकी चिंता करना हमारी प्राथमिक ज़िम्मेदारी है। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि यहाँ परिजनों के रात्रि विश्राम के साथ ही पानी, भोजन इत्यादि की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए।

इंदौर के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज कोरोना केयर कॉल सेंटर पर जाकर होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का हालचाल जाना। उन्होंने 25 से अधिक मरीज़ों से फोन पर चर्चा कर हालचाल जाने और उन्हें कोरोना से लड़ने में हिम्मत बँधाई। साथ ही कॉल सेंटर पर काम कर अपनी सेवाएँ दे रहे कोरोना वॉलंटियर्स से भी चर्चा की। उन्होंने सभी को इस मुश्किल घड़ी में सहयोग देने के लिए धन्यवाद भी दिया। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज़ों के लिए कॉल सेंटर एक महत्वपूर्ण और मददगार संसाधन है। काल सेंटर में काम कर रहे सभी कर्मी नियमित रूप से इन मरीज़ों से सम्पर्क करें और उन्हें उचित मार्गदर्शन दें।